2025 में Instagram AI Tools से एडिट होंगे वीडियो जानिए कैसे करेगा काम करेगा ये फीचर !
Instagram AI Video Tool: इंस्टाग्राम पर साल 2025 में नया फीचर आने वाला है. अब आप Artificial Intelligence पर आधारित टूल्स के जरिए वीडियोज को Edit कर सकते हैं.
Instagram AI Videos: साल 2024 बस खत्म होने ही वाला है और 2025 की शुरुआत में इंस्टाग्राम एक नया फीचर लेन वाला है. साथ ही कई नए बदलाव का भी इंतजार किया जा रहा है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस 2024 में सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का एक अहम हिस्सा बन गया है. वहीं, साल 2025 में ये ज्यादा एडवांस होने जा रहा है. इंस्टाग्राम के CEO Adam Mosseri ने नए Video Generation और नए Video AI tools की घोषणा कर दी है. सीईओ के अनुसार साल 2025 तक इस टूल को रोल आउट कर दिया जाएगा.
Instagram ने रील शेयर की है जिसमे दिखाया गए हैं अलग-अलग बदलाव:
इंस्टाग्राम के CEO Adam Mosseri ने सोशल मीडिया पर AI टूल का वीडियो पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने बताया है कि ये कैसे काम करेगा. मोसेरी द्वारा शेयर किए गए रील वीडियो में अलग-अलग बदलावों को दिखाया है. इस नए एआई टूल के जरिए आप Background Settings को बदल सकते हैं. इसके अलावा आप Outfit चेंज भी कर सकते हैं. वीडियो में ये भी दिखाया गया है कि कैसे कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति में कोई एक्सेसीरीज भी जोड़ सकता है.
Meta’s के Movie Zen पर आधारित होगा इंस्टाग्राम का AI फीचर:
मोसेरी ने एक वीडियो में बताया कि वीडियो में दिखाए गए इफैक्ट शुरुआती वीडियो मॉडल्स द्वारा बनाए गए हैं. फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा को उम्मीद है कि ये टूल्स साल 2025 में कंटेंट क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि यूजर्स इन टूल्स का आसानी से उसे कर पाएंगे.वीडियो के Description में मोसेरी ने साफ किया है कि ये टूल “Movie Zen” नामक मेटा के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित वीडियो जनरेशन मॉडल (Video Generation Model) पर आधारित हैं.
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.