बच्चेदानी में इंफेक्शन आखिर क्या होता है इसके लक्षण,कैसे दिखते है एक्सपर्ट से जानें!

बच्चेदानी में इंफेक्शन आखिर क्या होता है इसके लक्षण,कैसे दिखते है एक्सपर्ट से जानें!

Health And Fitness

बच्चेदानी में इंफेक्शन आखिर क्या होता है इसके लक्षण,कैसे दिखते है एक्सपर्ट से जानें!

यूट्रस इंफेक्शन महिलाओं में एक आम समस्या है, लेकिन कई मामलों में ये परेशानी काफी गंभीर भी हो सकती है. ऐसे में जरूरी है कि इसके शुरुआती लक्षण आपको पता हों, पेट के निचले हिस्से में दर्द से लेकर इसके कई लक्षण हैं. इस बारे में डॉक्टर ने बताया है.

यूट्रस ( बच्चेदानी) में इंफेक्शन महिलाओं में होने वाली एक समस्या है, लेकिनआपको इस इंफेक्शनके शुरुआती लक्षणों का पता होना चाहिए.

Lower Abdominal Pain - Causes, Treatment, Remedies

क्योंकि अगर समय पर इस बीमारी की पहचान सही समय पर नहीं हो पाती है, तो इससे ये बीमारी गंभीर रूप ले सकती है. यह किसी महिला के माँ बनने के सपने को तोड़ सकताी है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर बच्चेदानी में इंफेक्शन हो जाता है तो यूट्रस में और कई तरह की समस्या हो सकती है, जो सीधे तौर पर बांझपन का कारण बनती है.

आशा आयुर्वेदा की डायरेक्टर और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ चंचल शर्मा बताती हैं कि यूट्रस इंफेक्शन की आम समस्या कब गंभीर बन जाएगी इसका आसानी से पता चल पाना भी मुश्किल है. इसलिए लक्षणों की समय पर पहचान बहुत जरूरी है. देखा जाता है कि कुछ महिलाएं इन लक्षणों को नजरअंदाज कर देती हैं और जब उनकी परेशानी बढ़ जाती है तब अस्पताल आती है. जो खतरनाक हो सकता है.

बच्चेदानी में इन्फेक्शन होने का मतलब क्या है:

डॉ चंचल बताती हैं कि शरीर में कई तरह के खतरनाक बैक्टीरिया होते हैं. अगर कोई बैक्टीरिया महिला के प्राइवेट पार्ट से होकर यूट्रस तक चला जाता है तो इससे यूट्रस में इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है. ये इंफेक्शन ही बाद में बांझपन का कारण बन सकता है. इसलिए इसको हल्के में न लें और अगर ये लक्षण दिख रहे हैं तो डॉक्टर से सलाह लें.

What Does Abnormal Bleeding Mean?

पेल्विक एरिया में सूजन का होना :

अगर आपके पेट के निचले हिस्से में सूजन है और यह लगातार बनी हुई है तो जांच कराएं

पेशाब करते समय दर्द या जलन जैसा महसूस होना:

यूरिन पास करते समय दर्द होना आमतौर पर यूटीआई का लक्षण है, लेकिन ये यूट्रस इंफेक्शन भी हो सकता है.

पेट में दर्द जैसा लगना :

अगर पेट में गैस, कब्ज या लिवर की कोई बीमारी नहीं है और फिर भी पेट दर्द है तो डॉक्टर से संपर्क करें

बच्चेदानी में इंफेक्शन क्या होता है, कैसे दिखते हैं इसके लक्षण, एक्सपर्ट से जानें

मासिक धर्म के दौरान असहनीय दर्द होना:

पीरियड्स के दौरान सामान्य से अधिक दर्द है तो इसको हल्के में न लें. ये भी यूट्रस इंफेक्शन का एक लक्षण हो सकता है

बच्चेदानी में इंफेक्शन से बचाव के लिए क्या करे :

सुरक्षित यौन संबंध बनाएं

नियमित जांच कराएं

स्वच्छता का ध्यान रखें

संतुलित आहार लें

इसे भी पढ़े :OLA का खेल बिगाड़ने आई Simple Energy One की इलेक्ट्रिक स्कूटर,स्टाइलिश लुक के साथ मिलेगी 212KM की रेंज !

 


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *