शराब पीने से पेट के कीड़े-मकोड़े खत्म होने का क्या है राज ?रिसर्च में सामने आई चौंकाने वाली बात!
Alcohol Kills Stomach Bugs : शराब पीना किसी भी मायने में सही नहीं होता लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो ऐसे मिलने लगे हैं जिसमें दावा किया जा रहा है कि शराब पीने से पेट के कीड़े-मकोड़े मर जाते हैं. इस बात में कितनी सच्चाई है, आइए जानते हैं इसके बारे में .
Alcohol Kills Bugs: अब तक हम यही मानते रहे हैं कि शराब बुरी बला है. लेकिन सोशल मीडिया के एक वीडियो में एक महिला शराब का पैग लगाते हुए कहती हैं कि यह मेडिसीन है क्योंकि मैंने ऐसी चीजें खाई हैं जिनसे Food Poisoning का डर है. इसलिए यह शराब फूड प्वाइजनिंग पैदा करने वाले कीड़े-मकोड़े को मार देगी. यह दावा आपको बेतुका जरूर लगे लेकिन कुछ अध्ययनों में इसका समर्थन किया गया है. 2022 में इसे लेकर एक अध्ययन हुआ था
जो Journal of Epidemiology :में प्रकाशित हुआ था. उस समय स्पेन में salmonella bacteria का प्रकोप थाअध्ययन इसलिए किया गया था कि किस कंडीशन में सैलमोनेला बैक्टीरिया का असर कम हुआ. अध्ययन के मुताबिक जिन लोगों ने तीन से ज्यादा ड्रिंक ली, उनमें शराब न पीने वालों की तुलना में सैलमोनेला बैक्टीरिया के कारण होने वाली बीमारी 46 प्रतिशत कम हुई.
इसी तरह 1992 में एक स्टडी की गई थी जिसमें पाया गया था कि जिन व्यक्तियों ने वाइन और व्हिस्की पी थी, उनमें raw oysters से होने वाली बीमारी हेपटाइटिस A 90 प्रतिशत कम हुई.
रिसर्च में सामने आई ये चौकाने वाली बात:
फूड प्वाइजनिंग से बचने के लिए ये तरीका जरूर अपनाए:
फूड प्वाइजनिंग से बचने के लिए शराब पीने के बजाय अन्य तरीके अपनाना ज्यादा बेहतर है. बेशक रिसर्च में इसके कुछ सकारात्मक परिणाम आए हों लेकिन शराब के बजाय आप कुछ बेहतर टिप्स अपना लें, इससे आप इंफेक्शन से बचे रहेंगे. सबसे पहले किसी भी चीज को किचन में बढ़िया से कराएं. अधपका कुछ नहीं रखें. सब्जियों को बढ़िया से धोएं. अगर सब्जी खराब है,
उसमें कीड़े लगे हैं या वह सड़ गई है तो इसका इस्तेमाल न करें बल्कि इसे फेंक दें. रेगुलर किचन को साफ रखें. ग्रीन टी, अदरक-दालचीनी की चाय, प्रोबायोटिक आदि का सेवन करते रहे ताकि इंफेक्शन न हो.
Read this also:चाय के साथ खाते हैं नमकीन तो रहे सावधान, सेहत को हो सकता है काफी नुकसान!
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.