WhatsApp लाया 4 नए कमाल के फीचर्स,बदल जाएगा कॉलिंगऔर वीडियो कॉल का एक्सपीरियंस!
व्हाट्सएप के नए फीचर्स: वॉट्सऐप का उपयोग करते हैं तो आपको वॉट्सऐप के ये नए फीचर्स काफी पसंद आएंगे. कंपनी यूजर्स के कम्युनिकेशन एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए 4 नए फीचर्स लाने वाली है. इन नए फीचर्स के बाद वॉट्सऐप पर कॉल करने का मजा और भी बढ़िया हो जाएगा.
वॉट्सऐप हर दिन अपने यूजर्स के लिए अक्सर नए फीचर्स लेकर आता रहता है. और नए फीचर्स की टेस्टिंग करता है और उन्हें यूजर्स के लिए लॉन्च करता है. ऐसे में वॉट्सऐप अब अपने यूजर्स के कॉलिंग और वीडियो कॉल एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाने की राह पर चल पड़ा है. यह प्लेटफॉर्म आपको कॉलिंग और वीडियो कॉल में 4 नए फीचर्स देने वाला है.
इन चार फीचर्स में आपको चैट मैसेज ट्रांसलेट, ग्रुप कॉल में पार्टिसिपेंट्स का सेलेक्शन, वीडियो कॉल में नए इफेक्ट और फिल्टर, इसके अलावा बेहतर वीडियो क्वालिटी भी ऑफर कर रहा है.
ग्रुप कॉल पर आपको मिलेगा ये ऑप्शन:
पहले जब भी आप Whatsapp ग्रुप में कॉल करते थे तो ग्रुप में मौजूद सभी मेंबर्स को एक साथ नोटिफिकेशन जाता था. ऐसे में जो चाहे उसे जॉइन कर लेता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा बल्कि वॉट्सऐप ने अपने नए फीचर में अच्छा ऑप्शन दे दिया है. अब आप सेलेक्ट कर सकते हैं कि किन लोगों को ग्रुप कॉल में ऐड करना है.
चैट मैसेज ट्रांसलेट फीचर होगा मजेदार:
कंपनी ने बताया है कि यूजर के कम्युनिकेशन को बेहतर बनाने के लिए चैट मैसेज ट्रांसलेट फीचर आ रहा है. इससे यूजर्स ग्रुप कॉल्स में Participants को चुनने से लेकर, वीडियो कॉल के समय स्नैप और इंस्टा के जैसे पप्पी ईयर जैसे मजेदार इफेक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
वीडियो कॉल की क्वालिटी:
वॉट्सऐप जल्द ही अपनी वीडियो कॉल वाली क्वालिटी को और भी ज्यादा बेहतर बना सकता है. इसके बाद वीडियो कॉल के दौरान वीडियो बफरिंग या ब्लर जैसी समस्या नहीं आएगी.
वीडियो कॉल में नए इफेक्ट्स:
वीडियो कॉल में आपको बहुत जल्द नए इफेक्ट भी आपको देखने को मिलेंगे . इसका मतलब आप वीडियो कॉल पर भी फिल्टर्स और इफेक्ट्स का मजा ले सकेंगे. इससे आप बढ़िया-बढ़िया इफेक्ट वीडियो कॉल पर ऐड कर सकेंगे.
फिलहाल ये सभी फीचर्स अपने टेस्टिंग फेज में हैं, और वॉट्सऐप इन्हें जल्द ही बाकी यूजर्स के लिए भी जारी कर सकता है.
इसे भी पढ़े:सोने में तगड़ी गिरावट के साथ,चांदी हुई ₹4200 तक सस्ती,ज्वैलरी खरीदने से पहले जाने ताजा भाव !
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.