WhatsApp पर भी मिलेगा डायलर वाला कीपैड नंबर सेव किए बिना कर सकेंगे डायरेक्ट कॉल!

WhatsApp पर भी मिलेगा डायलर वाला कीपैड नंबर सेव किए बिना कर सकेंगे डायरेक्ट कॉल!

टेक्नोलॉजी
WhatsApp पर भी मिलेगा डायलर वाला कीपैड नंबर सेव किए बिना कर सकेंगे डायरेक्ट कॉल!

WhatsApp पर भी मिलेगा डायलर वाला कीपैड नंबर सेव किए बिना कर सकेंगे डायरेक्ट कॉल!

वॉट्सऐप पर नंबर सेवकिये बिना कॉल करने का झंझट होगा खत्म. नंबर सेव किये बिना कॉल कर सकेंगे. वॉट्सऐप का नया डायलर फीचर आपको कई सारे बेनिफिट्स कराएगा. ये फीचर कैसे काम करेगा और आपको इससे क्या फायदा होगा सब डिटेल्स यहां चेक करें.

Now you can make direct calls from WhatsApp, new feature will create a ...

Whatsapp की तरफ से आपके लिए अच्छी खबर ,अब आपको वॉट्सऐप पर नंबर सेव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जिस तरह फ़ोन का डायलर होता है कॉल करने के लिए उसी तरह आपको वॉट्सऐप पर भी डायलर फीचर मिलेगा. वॉट्सऐप अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर अपडेट लाता रहता है. वॉट्सऐप यूजर्स को कॉल करने के लिए नंबर सेव करने का झंझट काफी बोरिंग लगता है .

कई बार हर किसी का नंबर सेव करने का मन नहीं होता है. बस इसी दिक्कत पर फोकस करते हुए वॉट्सऐप ने नए फीचर की तैयारी कर ली है. आप जल्द ही डायरेक्ट वॉट्सऐप से कॉल कर सकेंगे.

Dialer के नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें आपको फोन के डायलर की तरह नंबर मिलाने की सुविधा मिलेगी. जिससे आपका वॉट्सऐप यूज करने का एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो जाएगा. ये फीचर किस फोन में और कब मिलेगा. यहां इसकी डिटेल्स चेक करें.

WhatsApp changed its mind about BLOCKING your phone from new updates ...

डायलर वॉट्सऐप का नया फीचर:

अब आपको WhatsApp पर नंबर सेव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. फोन के डायलर की तरह आपको वॉट्सऐप पर भी डायलर फीचर मिलेगा. जिससे आप डायरेक्ट कॉल कर सकेंगे ,वॉट्सऐप अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर अपडेट लाता रहता है. वॉट्सऐप यूजर्स को नंबर सेव करने का झंझट बुरा लगता है. कई बार हर किसी का नंबर सेव करने का मन नहीं होता है. बस इसी दिक्कत पर फोकस करते हुए WhatsAppने नए फीचर की तैयारी कर ली है. आप जल्द ही डायरेक्ट वॉट्सऐप से कॉल कर सकेंगे.

वर्तमान समय में आपको वॉट्सऐप पर केवल उन्हीं नंबर्स पर कॉल करने का ऑप्शन मिलेगा जिस नम्बर को सेव किया गया होता है. इन-ऐप डायलर इस दीवार को तोड़ देगा. फिलहाल ये फीचर अपने टेस्टिंग फेज में है, इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए शुरू किया जाएगा.

Pakistani mobile users unable to access WhatsApp services

वॉट्सऐप पर आने वाला एक और कमाल का फीचर:

वॉट्सऐप पर आने वाले समय में और भी नए-नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इसमें आप ग्रुप वायस कॉल में कॉन्टेक्ट सलेक्ट कर सकेंगे. इसमें आप ग्रुप के सलेक्टेड लोगों को कॉल कर सकेंगे. कॉल का नोटिफिकेशन भी केवल सलेक्टेड कॉन्टेक्ट के पास ही जाएगा.

इसे भी पढ़े :एलन मस्क की नेटवर्थ ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड,सिर्फ एक सप्ताह में कमा डाले 8.66 लाख करोड़!


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *