अगले साल 1 जनवरी से WhatsApp इन स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा,देखें पूरी जानकारी !
WhatsApp ने घोषणा की है कि कंपनी अगले साल 1 जनवरी 2025 से पुराने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप के लिए सपोर्ट समाप्त करने वाली है.
Meta द्वारा स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने घोषणा की है कि कंपनी अगले साल यानि 1 जनवरी 2025 से old Android Smartphones पर व्हाट्सएप के लिए सपोर्ट समाप्त करने वाली है. इस फैसले का असर दुनिया भर के लाखों यूजर्स पर पड़ने वाला है. जानकारी के अनुसारAndroid KitKat या पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले स्मार्टफोन, अब इस ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
किसी भी अन्य ऐप की तरह, WhatsApp भी समय के साथ अपडेट होता रहता है, ताकि अपने यूज़र्स को ज्यादा फीचर्स और बेहतर फंक्शन्स प्रदान कर सके. नए फीचर्स को पेश करने के लिए अधिक आधुनिक हार्डवेयर और Advanced Software Integration की आवश्यकता होती है. खासतौर पर एआई के इस नए जमाने में व्हाट्सएप को अपने लेटेस्ट एआई फीचर्स की सुविधा देने के लिए लेटेस्ट डिवाइस की जरूरत होती है, क्योंकि पुराने स्मार्टफोन की एक सीमा होती है और मॉर्डन और एडवांस टेक्नोलॉजी को सपोर्ट नहीं कर पाते हैं.
1 जनवरी से इन एंड्रॉयड फोन पर काम नहीं करेगा WhatsApp
Samsung: Galaxy S3, Galaxy Note 2, Galaxy Ace 3, Galaxy S4 Mini
Motorola: Moto G (जेन-1), Razr HD, Moto E 2014
LG: Optimus G, Nexus 4, G2 Mini, L90
Sony: Xperia Z, Xperia SP, Xperia T, Xperia V
HTC: One X, One X+, Desire 500, Desire 601
अगर कोई यूजर अभी भी इनमें से किसी डिवाइस का इस्तेमाल कर रहा है, तो यूजर्स को अपने सभी WhatsApp डेटा का बैकअप किसी नए डिवाइस पर लेने की जरूरत है. ऐसा इसलिए क्योंकि 1 जनवरी, 2025 से इन डिवाइस पर WhatsApp एक्टिव नहीं रहेगा और यूजर की टोटल मीडिया और चैट हिस्ट्री गायब हो सकती है.
बता दें कि Meta ने कुछ महीने पहले iPhones के लिए भी इसी तरह का सपोर्ट समाप्त करने की घोषणा की थी, जिसमें 15.1 से पुराने iOS पर चलने वाले iPhones शामिल थे. हालांकि, मई 2025 तक इन iPhones पर WhatsApp चलता रहेगा, लेकिन ऊपर बताए गए Android फ़ोन के लिए सपोर्ट नया साल आते ही समाप्त हो जाएगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब WhatsApp ने पुराने डिवाइस के लिए सपोर्ट समाप्त किया है. इससे पहले साल 2020 में, कंपनी ने Android 2.3.7 या पुराने और iOS 8 या उससे पुराने ओएस पर चलने वाले फ़ोन के लिए सपोर्ट समाप्त कर दिया था.
इसे भी पढ़े:What’s Coming to Netflix This Week December 23rd to 30th 2024!
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.