सोने में तगड़ी गिरावट के साथ,चांदी हुई ₹4200 तक सस्ती,ज्वैलरी खरीदने से पहले जाने ताजा भाव !
ज्वैलरी खरीदने बेचने वालों और स्टॉकिस्टों की भारी बिकवाली के कारण शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना कुलमिलाकर 1400 रुपये टूटकर 80,000 रुपये से नीचे आ गया. वहीं दूसरी चांदी की बात की जाये तो कीमत में 4,200 रुपये की गिरावट आई.
गहने खरीदने बेचने वालों और स्टॉकिस्टों की भारी बिकवाली के कारण शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना कुलमिलाकर 1400 रुपये टूटकर 80,000 रुपये से नीचे आ गया. वहीं दूसरी चांदी की बात की जाये तो कीमत में 4,200 रुपये की गिरावट आई.. कारोबारियों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर रुख के चलते भी सर्राफा बाजार में कीमतों पर भारी दबाव रहा.
दिसंबर महीने में हुई सबसे बड़ी गिरावट:
99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1400 रुपये गिरकर 79,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही. पिछले सत्र में यह तकरीबन 80,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. वहीं चांदी 4,200 रुपये गिरकर 92,800 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. यह दिसंबर महीने में सबसे बड़ी गिरावट है.
99.5% शुद्धता वाले सोने का क्या रहे दाम:
पिछले कारोबारी सत्र बृहस्पतिवार को चांदी 97,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी 1,400 रुपये घटकर 79,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि पिछले दिन इसका भाव 80,500 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
विश्व स्तर पर क्या हैं हाल:
LKP Securities के उपाध्यक्ष (Research Analyst) जतिन त्रिवेदी ने कहा, “अमेरिका में Producer Price Index (PPI) में गिरावट और साप्ताहिक बेरोजगारी दावों में बढ़ोतरी के बाद मुनाफावसूली तेज होने से सोने में तेज बिकवाली देखी गई. इससे कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोने की कीमत घटकर 2,670 डॉलर प्रति 10 ग्राम रह गई.”
कॉमेक्स सोना वायदा 18.60 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 2,690.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.. HDFC Securities के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि डॉलर में सुधार और अमेरिका में मिले-जुले वृहद आर्थिक आंकड़ों ने व्यापारियों को Federal Reserve’s की साल की आखिरी नीति बैठक से पहले मुनाफावसूली करने के लिए प्रेरित किया, जिसके कारण शुक्रवार को सोने में गिरावट आई.
आंकड़े जारी होने के बाद भी कारोबारी अगले सप्ताह की Federal Reserve’s की बैठक में प्रमुख ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती का अनुमान लगा रहे हैं, लेकिन अगले साल के लिए मौद्रिक नीति का मार्ग अत्यधिक अनिश्चित बना हुआ है. चांदी 1.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31.17 डॉलर प्रति औंस पर रही.
इसे भी पढ़े :बेहतरीन डिजाइन और शानदार लुक के साथ Oneplus के इस फ़ोन की माँग ने बाज़ार में मचाई धूम !
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.