शाओमी मोबाइल बनाने वाली कंपनी ने बनाई इलेक्ट्रिक SUV कार,फुल चार्ज पर चलेगी 800 KM!
शाओमी ने चीन में अपनी पहली इलेक्ट्रिकSUV YU7 को पेश किया है. इस इलेक्ट्रिक कार को चीन में अगले साल जून या जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है. जानिए क्या हैं इस कार के भारत में लाॅन्च होने के आसार.
चीन की प्रमुख टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने ऑटोमोबाइल क्षेत्र में प्रवेश करते हुए अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV YU7 पेश की है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस इलेक्ट्रिक कार को चीन में अगले साल जून या जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है. Xiaomi की YU7 का सीधा मुकाबला चीनी मार्केट में पहले से मौजूद टेस्ला मॉडल Y से होगा. हालांकि, कंपनी का इस कार को भारतीय बाजार में लॉन्च करने का कोई प्लान नहीं है.
शाओमी इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर के मुताबिक, इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में प्रवेश करना आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि कंपनी का शुरुआती फोकस चीन के बाजार पर रहेगा. इसके बाद ही इस कार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च किया जाएगा.
Xiaomi YU7 का डिजाइन और फीचर्स
शाओमी YU7 SUV में आपको बेहद आकर्षक डिजाइन देखने को मिलेगा है. इसके शानदार व्हील्स और SU7 जैसे LED टेललैंप्स इसको एक स्टाइलिश लुक देता है . इस SUV की लंबाई लगभग 5 मीटर है और इसे कूपे डिजाइन दिया गया है.
Xiaomi YU7 के टॉप-एंड वेरिएंट में Dual Motor Setup दिया गया है, जिसमें 101 kWh का बड़ा Qilin बैटरी पैक लगाया गया है. यह बैटरी कार को एक बार चार्ज करने पर लगभग 800 किलोमीटर की रेंज देती है.
शाओमी YU7 SUV दमदार पावर और परफॉर्मेंस के साथ:
चीन में नियामक फाइलिंग के मुताबिक, YU7 में डुअल मोटर सेटअप दिया गया है. फ्रंट मोटर 299 hp और रियर मोटर 392 hp का पावर जेनरेट करती है. यह कॉम्बाइंड सेटअप 691 hp का आउटपुट देता है. यह SUV 2,405 किलोग्राम वजन के साथ 253 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है
शाओमी YU7 SUV की बैटरी और रेंज:
Xiaomi YU7 के एंट्री-लेवल RWD वैरिएंट में LFP-chemistry batteries का उपयोग किया गया है. अगर टू-व्हील-ड्राइव वर्जन लॉन्च किया जाता है, तो YU7 में भी यही बैटरी सेटअप मिल सकता है
भारत में शाओमी कार लॉन्च की स्थिति:
भारत में लॉन्च की संभावना को लेकर शाओमी का कहना है कि फिलहाल उनकी योजना भारत में लॉन्च करने नहीं है. लेकिन अगर यह कार भारत में आती है, तो यह BYD Seal और अन्य इलेक्ट्रिक कारों को कड़ी टक्कर दे सकती है
Discover more from News Piller
Subscribe to get the latest posts sent to your email.