Kia SYROS के ग्लोबल लॉन्च में आपको मिलेंगे सकते हैं दमदार फीचर्स,इन कार के साथ मिलेगी सीधी टक्कर!

Kia SYROS के ग्लोबल लॉन्च में आपको मिलेंगे सकते हैं दमदार फीचर्स,इन कार के साथ मिलेगी सीधी टक्कर!

ऑटोमोबाइल
Kia SYROS के ग्लोबल लॉन्च में आपको मिलेंगे सकते हैं दमदार फीचर्स,इन कार के साथ मिलेगी सीधी टक्कर!

Kia SYROS के ग्लोबल लॉन्च में आपको मिलेंगे सकते हैं दमदार फीचर्स,इन कार के साथ मिलेगी सीधी टक्कर!

साउथ कोरियाई ऑटो कंपनी Kia ने आज अपने mid-size SUV में Kia Syros को आख़िरकार अनवील कर ही दिया है. Kia Syros की बुकिंग जनवरी से शुरू होगी और फरवरी में इसकी डिलिवरी मिलने लगेगी.

साउथ कोरिया की ऑटो कंपनी Kia :एक और धमाकेदार प्रोडक्ट भारतीय मार्केट में लेकर आ रही है. Kia India की ओर से ग्लोबल स्तर पर एक और कार लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी की ओर से मिड साइज SUV में Kia Syros को लॉन्च किया जा रहा है.

Kia EV5 EV is heading for New Zealand - Driven Car Guide दरअसल कंपनी की ओर से ये कार भारत में ग्लोबल स्तर पर पेश की जा रही है. पिछले कई दिनों से कंपनी इस कार के लिए लगातार टीजर वीडियो जारी कर रही है. कंपनी की ओर से पेश किए जा रहे इन टीजर वीडियो में कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर की हल्की सी झलक भी दिखाई दी. हालांकि 19 दिसंबर को ये कार लॉन्च हो रही है और लॉन्च के दौरान कार के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी मिलेगी.

Kia Syros में मिलेंगे ये खास फीचर्स:

कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर इतना ही कहा गया है. लेकिन कंपनी ने लगातार इस कार के लिए काफी कमाल के टीजर वीडियो जारी कर दिए है. इन वीडियो के अनुसार ,इस कार में कई सारे नए फीचर्स मिल सकते हैं. इसमें पैनारॉमिक सनरूफ, फ्लश डोर हैंडल, एलॉय व्हील्स, Syros की बैजिंग, शार्क फिन एंटीना समेत कई फीचर्स मिल सकते हैं

Kia Syros का बेहतरीन Exterior:

एक्सटीरियर की बात करें तो इस कार को लुक और डिजाइन थोड़ा बोल्ड सा बनाया गया है. इस कार में कंपनी Carnival और EV9 से इंस्पायर्ड होकर बेहतरीन फ्रंट डिजाइन दे रही है. इसके अलावा LED Headlights, DRLs का सपोर्ट तो मिलेगा ही लेकिन Front Grille की झलक दिखाई नहीं दी है. रियर में बड़े टेल लाइट्स, जो कि LED में मिल सकते हैं. ये कार Kia 2.0 स्ट्रैटेजी के तहत भारत में तैयार हुई पहली SUV होगी.

Kia Syros की नई कार में दमदार फीचर्स:

टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ डुअल स्क्रीन सेटअप
वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले
वेंटिलेटिड सीटें
इंजन स्टार्ट और स्टॉप के लिए बटन दबाएँ
360-डिग्री पार्किंग कैमरा
वायरलेस चार्जर
ट्विन USB C पोर्ट
ADAS फ़ीचर

Kia Syros में पावर Specifications :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ आ सकती है. इस कार में 1.0 लीटर का थ्री सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है. ये इंजन 118 bhp की मैक्सिमम पावर और 172 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसके अलावा कार में 1.5 लीटर का डीजल मिल सकता है. ये इंजन 116 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेगा.

The Kia EV5 will not be coming to the United States. Canada? Probably ...

किन-2 कारो के साथ होगा सीधा मुकाबला:

KIA की ओर से इस कार को Seltos और Sonet के बीच पोजिशन किया जाएगा. भारतीय बाजार में इस कार का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Brezza, Mahindra XUV 3XO, Tata Nexon, Hyundai Venue और Skoda Kylaq के साथ हो सकता है.

इसे भी पढ़े :Gold-Silver Price:2200 रुपये तक सस्ते हो गए सोना-चांदी सिर्फ इस खबर से,जानें आज का ताजा भाव!


Discover more from News Piller

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *